Quiz Questions in Hindi

1 – भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
उत्तरः बोधगया

2 – भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ?
उत्तरः बाघ

3 – हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ?
उत्तरः44212

4 – किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ?
उत्तरः मोहम्मद बिन तुगलक

5 – डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?
उत्तरः फुटबॉल

6 – क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ?
उत्तरः वैटिकन सिटी

7 – डी.एन.ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया ?
उत्तरः वाटसन और क्रिक

8 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
उत्तरः जवाहर लाल नेहरु

9 – योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
उत्तरः प्रधानमंत्री

10 – माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
उत्तरः बछेंद्री पाल

11 – ‘मोनालिसा’ किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है ?
उत्तरः लियोनार्दो-द-विंची

12 – संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं?
उत्तरः सिरिमाओ भंडारनायके

13 – राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ?
उत्तरः संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य

14 – किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया ?
उत्तरः 86वां

15 – सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ?
उत्तरः 6000 डिग्री सेल्सिअस

16 – चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है ?
उत्तरः 385000 कि.मी.

17 – आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
उत्तरः स्वामी दयानंद ने

18 – भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ?
उत्तरः मोर

19 – हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तरः पं.भगवत दयाल शर्मा

20 – प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?
उत्तरः 1951 में

21 – भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ?
उत्तरः हीराकुंड बांध

22 – स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है ?
उत्तरः भूमध्यसागर और लाल सागर

23 – ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती है ?
उत्तरः डेसीबल

24 – केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?
उत्तरः बटुकेश्वर दत्त

25 – वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ?
उत्तरः हाइड्रोजन

26 – डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?
उत्तरः टेनिस

27 – स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ?
उत्तरः हरियाणा

28 – हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है?
उत्तरः कांस्य युग Quiz Questions

29 – हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे ?
उत्तरः धर्मवीर

30 – किस मौलिक अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया ?
उत्तरः संपत्ति का अधिकार

31 – सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ?
उत्तरः अफ्रीका

32 – विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा है ?
उत्तरः वैटिकन सिटी

33 – पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
उत्तरः गुरुमुखी

34 – भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ?
उत्तरः गंगा डॉलफिन

35 – किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ?
उत्तरः चीन

36 – चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ?
उत्तरः नालन्दा

37 – संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ?
उत्तरः22

38 – पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
उत्तरः प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर

39 – मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है ?
उत्तरः एपीकल्चर Quiz Questions

40 – मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?
उत्तरः1940

41 – इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ?
उत्तरः मिहिर सैन

42 – माऊंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
उत्तरः संतोष यादव

43 – भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं ?
उत्तरः24

44 – “दीन-ए-इलाही” धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था?
उत्तरः अकबर

45 – उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ?
उत्तरः देशांतर रेखा

46 – 5 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा क्या कहलाती है ?
उत्तरः कर्क रेखा

47 – किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ?
उत्तरः 73वें

48 – भारत में सोने की खान कहाँ है ?
उत्तरः कोलार (कर्नाटक) में

49 – भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
उत्तरः कन्याकुमारी